नवरात्र की शुरुआत से पहले भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की जोड़ी फैंस के लिए बहुत ही शानदार तोहफा लेकर आई है. सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव के स्वर से सजे अभिनेत्री चांदनी सिंह के एलबम 'माई झूला झूलीं' के गाने को रिलीज किया गया है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है.
आदिशक्ति फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस भोजपुरी देवी गीत में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की हिट जोड़ी ने बेहतरीन डांस किया है. इस एलबम के गीत पवन पांडे ने लिखे हैं जबकि संगीत शंकर सिंह का है. एलबम के निर्माता मनोज मिश्रा हैं.
एलबम 'माई झूला झूलीं' को लेकर एक्ट्रेस चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है, इस देवी गीत की एलबम पर मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी थी. बता दें चांदनी सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. चांदनी सिंह ने हाल ही में ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कांवड़ एलबम 'गौरा तनि हंसि दा न' किया था. इसमें पवन सिंह भगवान शंकर की भूमिका में थे जबकि चांदनी सिंह गौरा बनी थीं. इस एलबम को खूब पसंद किया गया था. अब उनकी नई एलबम 'माई झूला झूलीं' भी सफलता हासिल करेगी.