भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नई फिल्म 'भाग खेसारी भाग' (Bhag Khesari Bhag) का एक गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को भोजपुरी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने का नाम 'क से कमाईब' है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) की कैमेस्ट्री लोगों को खूब भा रही है.
इस गाने को रीलीज हुए एक दिन भी नहीं हुए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा क, ख, ग... के मतलब बताते नजर जा रहे हैं.
भाजपाई 'निरहुआ' के सामने मायावती, ममता और अखिलेश के नारे! VIRAL हुआ यह Bhojpuri Song
गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका मौर्या (Priyanka Maurya) ने गाया है. इस गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है और ओम झा ने संगीत दिया है.
देखें गाने का वीडियो...
भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की स्मृति सिन्हा के साथ जोड़ी काफी हिट रही है. इस फिल्म में भी दर्शकों को गाने की तरह उनकी कैमेस्ट्री के बेहतरीन नजर आने की उम्मीद है.