लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रोमांटिक भोजपुरी गाने ने धमाका कर दिया है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को करीब 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Hit Song) के बोल हैं... 'कमर लोड सही ना' (Kamar Load Sahi Na). इस गाने में काजल राघवानी और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.
गाने में काजल और खेसारी ने जबरदस्त डांस किया है. इस गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है और आर्या शर्मा ने संगीत दिया है. खेसारी लाल यादव के ज्यादातर हिट गाने काजल राघवानी के साथ ही हैं.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा सपना चौधरी के डांस का यह वीडियो, करोड़ों लोगों ने देखा
स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक माना जाता है. यही कारण है कि काजल और खेसारी के गाने और फिल्में रिलीज के साथ ही वायरल हो जाती हैं.
10 करोड़ बार देखा गया पवन सिंह और अक्षरा का रोमांटिक यह वीडियो, हुआ वायरल
इस जोड़ी के पास हिट गानों की लम्बी फेहरिस्त है, जिसमें... 'कूलर कुर्ती में', 'सुताल तनी कोरा में', 'डाल के केवाड़ी में किल्ली', 'सरसो के सगिया', 'सजके सवरके', जैसे सैकड़ों गाने शामिल हैं.
पवन सिंह के साथ ये गाना करने के बाद एक्ट्रेस को मिला नया नाम, वीडियो वायरल
देखें यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहे खेसारी के गाने का वीडियो...