होली के आने में 15 दिन से भी कम बचे हैं. ऐसे में यू-ट्यूब पर होली के गानों का सर्च बढ़ गया है और इस सर्च में हाल में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) है. होली का वायरल हो रहा यह गाना है भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बिग बॉस के सीजन 13 के पार्टिसिपेंट रह चुके खेसारी लाल यादव का.
एक महीने में 10 करोड़ लोगों ने देखा
गाने का नाम है भतीजवा के मौसी जिंदाबाद (Bhatija ke Mausi zindabad). इस गाने ने रीलीज होने के साथ ही तहलका मचा दिया है. भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस होली गाने को एक महीने में 10 करोड़ लोग देख चुके हैं.
खेसारी के बाद पवन सिंह के होली सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें वीडियो
आदिशक्ति फिल्म के श्याम सुंदर ने इस गाने का संगीत दिया है और अखिलेश कश्यप ने इसे लिखा है. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस अनीशा पांडे (Anisha Pandey) भी दिख रही हैं. गाने में दोनों की कैमिस्ट्री बेहतरीन दिखाई गई है.
ये भी देखें: रीलीज होते ही Khesari Lal Yadav का नया Bhojpuri Holi Song वायरल
पहले इस गाने का ऑडियो वर्जन रीलीज किया गया और फिर वीडियो वर्जन भी रीलीज किया गया. दोनों वर्जन को मिलाकर अब तक करीब 10 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं.
रीलीज होने के बाद से जिस तेजी से यह गाना लोगों तक पहुंच बना रहा है, ऐसे इस बात के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यह गाना भोजपुरी इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड कायम कर सकता है.