scorecardresearch
 

'ठीक है' के बाद JCB के ट्रेंड पर भी खेसारी लाल यादव का गाना, रिलीज होते ही वायरल

भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का एक नाया गाना चर्चा में है. गाने के बोल हैं JCB से कोर दी जवानी. गाने के रिलीज होते ही 24 घंटे के अंदर करीब 16 लाख व्यूज मिले हैं.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

Advertisement

भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का एक नाया गाना चर्चा में है. गाने के बोल हैं 'JCB से कोर दी जवानी'. खेसारी का ये गाना रातोंरात वायरल हो गया है. गाने के रिलीज होते ही 24 घंटे के अंदर करीब 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. म्यूजिक शंकर सिंह का है. लिरिक्स पवन पांडे के हैं. गाने को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

बताते चलें कि पिछले दिनों ट्विटर पर JCB खूब ट्रेंड कर रहा था. खेसारी का गाना इसी ट्रेंड के बाद आया है. इस गाने पर भोजपुरी लवर "सुपर हिट सॉन्ग, गाना सुनकर खूब मजा आया, बेहद शानदार गाना" जैसे कमेंट दे रहे हैं. गाने के पोस्टर पर एक तरफ जहां खेसारी लाल यादव बैठे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी JCB पर खड़ी नजर आ रही हैं.

Advertisement

यहां देखें गाना...

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो जेसीबी मशीन पर खड़ी हुई थीं. सनी लियोनी ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस फोटो शेयर करने के 2 दिन बाद ट्विटर पर #JCBKiKhudayi टॉप ट्रेंड करने लगा था और लोग जेसीबी को लेकर कई मीम्स शेयर करने लगे थे. सनी लियोनी ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- करियर चैंज? इसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर खेसारी लाल यादव का ये नया गाना है.

भोजपुरी में ट्रेंडिग टॉपिक को लेकर कई गाने बनाए जाते हैं. इससे पहले भी खेसारी लाल यादव का 'ठीक है' गाना खूब हिट हुआ था. बिहार के एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल होने के बाद ठीक है का ट्रेंड देखने को मिला था.

वर्क फ्रंट पर खेसारीलाल यादव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' में बिजी है. काजल राघवानी इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement