बिहार के कुछ हिस्सों में चमकी बुखार और लू की चपेट में आने से कई मौतों का मामला सामने आया है. चमकी बुखार से अब तक राज्य में 130-135 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. बिहार के अस्पतालों में मीडिया, नेता और अभिनेताओं का ताता लग हुआ है. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पतालों में अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी मरीजों का हाल चाल जानने मुजफ्फरपुर के अस्पताल पहुंचे.
हॉस्पिटल में खेसारी के आने से बहुत ज्यादा भीड़ जुट गई. लोगों ने खेसारीलाल यादव को देखते ही अपने फोन निकाले और हर कोई सुपरस्टार को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करने लगा. खेसारी लाल यादव के आने से अस्पताल प्रशासन को काफी परेशानी हुई. अस्पताल में अफरातफरी के हालात बन गए. लोग एक्टर संग सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे.
खेसारी लाल यादव से जब पूछा गया कि वे अस्पताल क्यों आए हैं? उनके आने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है? जवाब में खेसारी लाल यादव ने कहा- ''मैं इसमें क्या कर सकता हूं. मेरे मन में जो विचार है उसको तो मैं मार नहीं सकता. बस इन लोगों के दुख में शामिल होने आया हूं. मैं पब्लिक को कैसे रोक सकता हूं. एक स्टारडम है, लोगों के मन में मेरे लिए श्रद्धा है. मैं कुछ सामग्री देने आया था.''
खेसारी ने कहा- ''मैं इसलिए आया था कि मुझे देखकर मेरे फैन भी मदद करें. कोई अव्यवस्था नहीं होगी. ये सब मरीजों के ही परिचित है. अब मैं यहां लोगों को कैसे समझाऊं, इसलिए अब मैं यहां से जा रहा हूं.''
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव बड़े स्टार हैं. उनकी यूपी-बिहार में तगड़ी फैन फॉलोइंग है.पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान खेसारी लाल यादव ने दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में जमकर प्रचार किया था.