भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'मेंहदी लगाके रखना पार्टी-3' के एक गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को दो हफ्तों में ही 58 लाख लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं. साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर भी किया जा रहा है.
इस गाने का नाम लगा के वैसलीन (Laga Ke Vaseline) है. इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह ने गाया है.
गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ दिख रहे हैं. इस गाने में उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा है. इस गाने को यादव राज ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया है.
भाजपाई 'निरहुआ' के सामने मायावती, ममता और अखिलेश के नारे! आपस में भिड़े सिंगर्स, देखें वीडियो
देखें, लगा के वैसलीन गाना...
भोजपुरी सिंगर के गाने 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' की सोशल मीडिया पर धूम, देखें वीडियो
बता दें कि इससे पहले फिल्म मेंहदी लगाके रखना पार्ट -1 और पार्ट-2 पहले ही चर्चा बटोर चुकी हैं. ये दोनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थीं और इसके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे. यही कारण है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बना. और अब इसके गाने धमाल मचा रहे हैं.