खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने पिछले कुछ वर्षों से भोजपुरी फिल्म इंटस्ट्री में धमाल मचा रखा है. दोनों सुपरस्टार्स ने जितनी फिल्में साथ में की हैं वो सुपरहिट साबित हुई हैं. दोनों की फिल्म संघर्ष को 5 से ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं. वहीं, उनकी अन्य कई फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है. अब इन दोनों का एक सुपरहिट भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है.
गाने के बोल हैं 'डाल के केंवाड़ी में किल्ली' (Daal De Kewadi Mein Killi). इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इसे श्याम देहाती ने लिखा है और संगीत दिया है ओम झा ने. ओम झा को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे सफल संगीतकारों में से एक माना जाता है. वहीं श्याम देहाती के कई गानों ने रिकॉर्ड कायम किए हैं.
यह गाना (Daal De Kewadi Mein Killi) भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' में फिल्माया गया है. इस फिल्म के स्टारकास्ट में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा अशोक समर्थ, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद जैसे कई बड़े चेहरों का नाम शामिल है.
खेसारी लाल यादव का इस रोमांटिक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे यू-ट्यूब पर 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का जबरदस्त डांस है.
देखें खेसारी लाल यादव का यह गाना...