वॉल्ट डिजनी और अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म 'खूबसूरत' का सॉन्ग रिलीज हो गया है. ट्विटर पर सोनम कपूर ने इस सांग
का वीडियो शेयर किया है.
इस गाने के बोल हैं 'इंजन की सीटी में मारो बम डोले'... इस गाने में सोनम अपने चुलबुले अंदाज में नजर आईं हैं. गाने को गाया है सुनिधि चौहान और रश्मी सतीश ने.
गौरतलब है सोनम कपूर स्टारर यह फिल्म 1980 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म खूबसूरत की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में सोनम के साथ टीवी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' में जारुन जुनैद का किरदार निभाने वाले फवद खान भी होंगे. फवद की बॉलीवुड में यह डेब्यू फिल्म होगी. यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.
देखिए खूबसूरत फिल्म का गाना