श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर की बॉन्डिंग काफी मजबूत है. दोनों बहनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका एक-दूसरे के लिए प्रेम साफ दिखता है.
इस वीडियो में खुशी और जाह्नवी मेकअप रूप में आधी रात को वर्कआउट कर रही हैं. दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. जाह्नवी छोटी बहन खुशी के कंधे पर हैं और खुशी स्कॉट्स कर रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक, ''इस बार शो में जाह्नवी अपना डेब्यू करेंगी. उनके जोड़ीदार बनेंगे अर्जुन कपूर, दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं. मुश्किल की घड़ी में अर्जुन ने जाह्नवी-खुशी की हिम्मत बांधी. शो में वे दोनों एक-दूसरे के सीक्रेट्स से पर्दा उठाएंगे.'' बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर, जाह्नवी-खुशी के करीब आ गए हैं. वे अंशुला की ही तरह उनका भी ख्याल रखते हैं.
खबरें हैं कि जाह्नवी-अर्जुन के अलावा न्यूली मैरिड कपल भी शो में नजर आएंगे. इनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद आहूजा शामिल हैं. इसके अलावा करण के शो में स्टारकिड्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस लिस्ट में सुहाना खान, अहान पांडे, अनन्या पांडे के नाम हैं.