अंशुला कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी ने अपनी बड़ी बहन जाह्नवी को अपनी पीठ पर उठा रखा है. तस्वीर में दोनों बहनें हंसते हुए नजर आ रही हैं.
रविवार को अर्जुन, बोनी, अंशुला, जाह्नवी, खुशी और संजय कपूर का परिवार डिनर पर इकट्ठा हुए थे. ये तस्वीर तभी अंशुला ने खींची.
अर्जुन ने डिनर के बाद फोटोग्राफर्स को तस्वीरें ना खींचने के लिए शुक्रिया भी कहा था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि आज मैं अपनी दादी के घर डिनर के लिए गया था. जब हम सब निकल रहे थे तो वहां फोटोग्राफर्स आ गए. मैंने उनसे कहा कि आप फोटो मत खीचिंए. उन्होंने मेरी बात मान ली. मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं.
So I was at my grandmothers house for dinner today and the photographer s landed up when we were all exiting...I requested them to not click pictures out of just being impulsive and they even at the cost of their livelihood actually obliged...just wanted to say thank u to them...
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 29, 2018
फ्रेंड के साथ लंच करने गईं खुशी कपूर, दिखा ग्लैमरस लुक
आपको बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन-अंशुला और जाह्नवी-खशी करीब आ गए हैं. चारों अक्सर मिलते रहते हैं और मस्ती करते रहते हैं. खबरों के मुताबिक जाह्नवी, खुशी और अंशुला लंदन हॉलीडे के लिए जाएंगे. वहां अर्जुन की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग होने वाली है.