जाह्नवी कपूर ने पहली बॉलीवुड फिल्म के रिलीज होने से महीने भर पहले मैगजीन फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस के पहले फोटोशूट के दौरान सेट पर उनकी बहन खुशी कपूर भी मौजूद थीं. दोनों बहनों ने शूट के बाद सेट पर काफी मस्ती की. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर खुशी के साथ कई वीडियो शेयर किए हैं.
इनमें से एक वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें खुशी अपनी बड़ी बहन जाह्नवी को गाल पर किस करती हैं.
Photos: जाह्नवी कपूर का पहला मैगजीन फोटोशूट, दिखा मॉर्डन लुक
वीडियो में जाह्नवी अपने फैंस से बात करते हुए कहती हैं, ''guys मेरे पास आपके लिए सरप्राइज है.'' तभी स्क्रीन पर खुशी कपूर नजर आती हैं. दोनों बहनें गले मिलती हैं. फिर जाह्नवी खुशी से कहती हैं, ''मुझे किस करो be cute.''
वीडियो में दोनों बहनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं. वे दोनों अक्सर हर इवेंट में साथ नजर आती हैं. दोनों बहनें एक-दूसरे के काफी करीब हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद छोटी बहन खुशी, जाह्नवी का ख्याल रखती हैं.
Grab your copies of #VogueIndia June issue today!!💕 @janhvikapoor
@janhvikapoor my baby looks too stunning 😍😍 #BTS of #VogueIndia photoshoot 🦋
Advertisement
पहली बार श्रीदेवी पर बोलते हुए दिखीं जाह्नवी कपूर, चर्चा में वीडियो
वहीं इंस्टा पर जाह्नवी के फैनक्लब पर उनके पहले मैगजीन फोटोशूट के कई वीडियो मौजूद हैं. जाह्नवी कपूर के ये वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. पहले फोटोशूट में जाह्नवी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. वे फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.