महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन संग बहुत जल्द डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म में नजर आएंगे. अमिताभ और ‘की एंड का’ नाम की फिल्म में वह अमिताभ और जया की भूमिका में ही होंगे.
इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी
खुद अमिताभ ने ट्वीट करके दी. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, फिल्म ‘की एंड का’ के लिए पत्नी संग शूटिंग कर रहा हूं. बाल्कि की
फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर नजर आएंगे.
T
1965 - Shooting with the wife for 'Ki & Ka', guest appearance for Balki .. and Arjun Kapoor ...
pic.twitter.com/f3ncl5hC0K
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2015
इस फिल्म में करीना कपूर और अजुर्न कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. करीना कपूर और अर्जुन कपूर फिल्म में शादीशुदा जोड़े का किरदार अदा करते नजर आएंगे.