बॉलीवुड लवर्स को करीना कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का मजेदार प्लॉट और हिट हो रहे गाने दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहे हैं.
इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे अर्जुन कपूर और करीना की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है. हाल ही में अर्जुन ने कहा कि जब करीना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म जगत में जब कदम रखा था, तब वह सिर्फ 15 साल के थे. अर्जुन को आर. बाल्की की आने वाली फिल्म 'की एंड का' में करीना के सह-कलाकार की भूमिका में देखा जाएगा.
इस फिल्म के बारे में अर्जुन कपूर ने कहा, 'मैं 15 साल का था, जब करीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था. मैं इससे पहले उनसे मिल चुक था और तब से मैं उन्हें जानता हूं. वह अब भी वैसी ही हैं. मैं अब भी उनका मजाक बनाता हूं, जैसे पहले करता था.'
देखें अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का' का ट्रेलर: