scorecardresearch
 

करीना, अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'की एंड का का' मोशन पोस्टर रिलीज

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
करीना कपूर और अर्जुन कपूर
करीना कपूर और अर्जुन कपूर

Advertisement

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की अप‍कमिंग फिल्म 'की एंड का' का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इस साल रिलीज होने जा रही इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

आर बाल्कि के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी को लेकर पहले ही खूब चर्चा में है. इस फिल्म के जरिए पहली बार अर्जुन कपूर और करीना कपूर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म के बारे में आर. बाल्की कहते हैं, 'हिंदी एसी भाषा है जिसमें सिर्फ इनसान ही नहीं बल्कि सामान का भी लिंग निर्धारित है. यह फिल्म इसी बारे में है कि 'की एंड का यानी जेंडर मायने नहीं रखता.' फिल्म में इलैयाराजा का संगीत है और इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आएंगे.

इस फिल्म के मोशन पोस्टर में हिन्दी भाषा के 'की' और 'का' लिंग पुलिंग के कनेक्शन को करीना कपूर और अर्जुन कपूर की कैमिस्ट्री के जरिए बयां करने की कोशिश की गई. इस मोशन पोस्टर में करीना कपूर को अर्जुन कपूर के गले में मंगलसूत्र पहनाते हुए दिखाया गया. ऐसा देखना वाकई आश्चर्य में ड़ालता है और यही फैक्टर है जो फिल्म के दिलचस्प होने की ओर इशारा करता है. यह फिल्म इस साल 1 अप्रैल को यानी 'फूल डे' पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

इस पोस्टर को खुद अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement