scorecardresearch
 

संगीता या सोमी नहीं, कियारा की मौसी थीं सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड

अपने जमाने के सुपर स्टार अशोक कुमार की नातिन सलमान खान का पहला प्यार थीं.

Advertisement
X
सलमान खान और कियारा आडवाणी
सलमान खान और कियारा आडवाणी

Advertisement

हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान सरोगेसी तकनीक के जरिए पिता बनने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ये कयास लगने भी शुरु हो गए थे कि सलमान शायद ताउम्र शादी ना करें. सलमान शादी करें ना करें, ये एक अलग मसला है लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि वे कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को डेट कर चुके हैं. सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ से लेकर लूलिया वैंतोर तक को सलमान ने डेट किया है.

कई लोगों को आज भी लगता है कि सोमी अली सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड हैं लेकिन ये सच नहीं है. जसीम खान ने सलमान खान की बायोग्राफी में बताया है कि सलमान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन जाफरी हैं. शाहीन जाफरी लेजेंडरी एक्टर अशोक कुमार की पोती हैं.

Advertisement

अपने जमाने के सुपर स्टार अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी सलमान खान का पहला प्यार थीं. उस वक्त सलमान महज 19 साल के थे, वह कॉलेज जाते थे वहीं शाहीन भी पढ़ाई कर रही थीं. उन दिनों सलमान की लाल रंग की स्पोर्ट्स कार को अक्सर सेंट जेवियर्स कॉलेज के सामने खड़ा देखा जाता था. शाहीन इसी कॉलेज में पढ़ रही थीं. जसीम खान का बायोग्राफी के मुताबिक, सलमान शाहीन का कॉलेज के गेट पर घंटों-घंटो इंतेजार करते थे.

View this post on Instagram

@makeupbylekha @hairbyseemane @aasthasharma 💫 #asiavisionmovieawards

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

यही नहीं एम एस धोनी और लस्ट स्टोरीज़ फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी कहा था कि सलमान और शाहीन एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरी मां सलमान सर को जानतीं थी क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं. वो अक्सर मेरी मां को कहा करते थे कि वे भविष्य में स्टार जरुर बनेंगे. दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में साइकिल भी चलाते थे. मेरी मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रो कराया था और दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था. मेरे ख्याल से ये दोनों का ही शायद पहला रिलेशनशिप रहा होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान ने कियारा को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में भी मदद की थी. साल 2014 में आई फिल्म फगली के प्रोड्यूसर के साथ सलमान ने बात की थी और इसी फिल्म के साथ कियारा का डेब्यू हुआ था.

Advertisement
Advertisement