scorecardresearch
 

कियारा आडवाणी की हमशक्ल के लाखों दीवाने, Tik Tok वीडियो हो रही वायरल

इंटरनेट पर कियारा आडवाणी की हमशक्ल को ढूंढ लिया गया है. इस हमशक्ल का नाम कल्पना शर्मा है, जो Tik Tok और इंस्टाग्राम की नई स्टार बन गई हैं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में काम कर दर्शकों के बीच छा जाने वाली कियारा आडवाणी के कई दीवाने हैं. 2019 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कबीर सिंह में कियारा ने प्रीति के किरदार को निभाया था, जिसके चर्चे हर तरफ हुए थे. जहां कियारा आडवाणी बॉलीवुड में सफलता को एन्जॉय कर रही हैं वहीं सोशल मीडिया पर उनकी हमशक्ल को बड़ी फैन फॉलोइंग मिल रही है.

जी हां, इंटरनेट पर कियारा आडवाणी की हमशक्ल को ढूंढ लिया गया है. इस हमशक्ल का नाम कल्पना शर्मा है, जो Tik Tok और इंस्टाग्राम की नई स्टार बन गई हैं. कल्पना, कियारा के किरदार प्रीती की तरह कपड़ें पहनकर उनकी एक्टिंग करती है, जिसे देखकर सभी उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. इतना ही नहीं अपनी वीडियो में कल्पना एकदम कियारा जैसी नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#preetisikka #kiaraaliaadvani #kiaraadvani #kabirsingh @kiaraaliaadvani @shahidkapoor @trollfuckers #sarcasmicguy #tiktok #tiktokindia @kalpana_044 #tiktokmemes #trending @kiara_universe @kiaraaliaadvanifc @kiaradvanix @kiaraaliaadvaniforever

A post shared by Kalpana Sharma(Bhattarai) (@kalpana_044) on

कल्पना को देखकर लगता भी है कि उन्होंने कियारा आडवाणी के प्रीति सिक्का वाले किरदार को काफी सीरियस भी ले लिया है. सफेद कुर्ते से लेकर सफेद दुपट्टा पहने और अपने बालों को पोनीटेल में बांधे, कल्पना हूबहू कबीर सिंह फिल्म की प्रीति सिक्का जैसी लग रही हैं. इसके साथ ही उनकी अदाएं भी बिल्कुल प्रीति जैसी हैं.

View this post on Instagram

http://vm.tiktok.com/R2E8Sy/ kisi nay nahi dekha 😘 #kabirsingh #kiaraadvani @shahidkapoor @kiaraaliaadvani @indiatiktok #tiktok @trollfuckers @kalpana_044 #bekhayali

A post shared by Kalpana Sharma(Bhattarai) (@kalpana_044) on

खतरों के खिलाड़ी: जब अजगर ने स्टंट के दौरान एक्ट्रेस को जकड़ा, छूटे पसीने

सोनम कपूर ने बहन रिया को दी जन्मदिन की बधाई, इंस्टाग्राम पर लगाई फोटोज की झड़ी

ये हैं कियारा के प्रोजेक्ट्स

कियारा आडवाणी की बात करें तो वे इस समय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं. उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म गिलटी इस शुक्रवार, 6 मार्च को रिलीज हो रही है. इसके अलावा कियारा, अक्षय कुमार संग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और कार्तिक आर्यन संग फिल्म भूल भुलैया 2 में काम कर रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement