scorecardresearch
 

कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, गुड न्यूज में साथ आएंगी नजर

कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसलिए इसकी पूरी स्टार कास्ट इन दिनों प्रमोशन में लगी हुई है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में दिलजीत कियारा आडवाणी के पति के किरदार में हैं और अक्षय कुमार करीना के पति की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है इसलिए इसकी पूरी स्टार कास्ट इन दिनों प्रमोशन में लगी हुई है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कियारा आडवाणी ने फिल्म के कुछ ऐसे राज खोले जिनके बारे में अब तक आपको शायद ही पता होगा. कियारा ने बताया कि उनका करीना कपूर खान पर हमेशा गर्ल क्रश रहा है.

कियारा ने बताया कि करीना उन वजहों में से एक हैं जिसके चलते वह इंडस्ट्री में आना चाहती थीं और एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. कियारा ने कहा, "चाहे कभी खुशी कभी गम में उनका पू का किरदार हो या जब वी मेट में गीत का उनका किरदार हो या गाने और उनका डांस, मुझे लगता है कि वह अपनी फेवरेट नहीं बल्कि सबकी फेवरेट है."

Advertisement

बता दें कि फिल्म गुड न्यूज से पहले कियारा कबीर सिंह में अपना मैजिक दिखा चुकी हैं. फिल्म में उन्होंने एक बहुत सीधी-साधी और शालीन लड़की की भूमिका निभाई थी जिसे कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर से प्यार हो जाता है. फिल्म में उनकी भूमिका को खूब सराहा गया था. इस बार जब वह करीना के साथ नजर आ रही हैं तो उनके और करीना के काम को लेकर तुलना हो रही है.

कियारा से तुलना पर भड़कीं करीना!

इसके जवाब में हाल ही में करीना कपूर खान ने कहा है कि उन्हें इंडस्ट्री में लोगों को एंटरटेन करते हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है और उनकी तुलना युवा पीढ़ी के काम से नहीं की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement