scorecardresearch
 

कबीर सिंह देखकर कियारा से इंप्रेस हुए अर्जुन रेड्डी के एक्टर, भेजा खास गिफ्ट

फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी से इंप्रेस होकर अर्जुन रेड्डी के हीरो विजय देवरकोंडा ने कियारा को खास गिफ्ट भेजा है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी और विजय देवरकोंदा
कियारा आडवाणी और विजय देवरकोंदा

Advertisement

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों सातवें आसामन पर हैं. कियारा और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. कियारा और शाहिद अपनी फिल्म की सफलता को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. फैंस के अलावा सिनेमा जगत के लोग भी कियारा और शाहिद की फिल्म कबीर सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सभी जानते हैं कि कबीर सिंह फिल्म तेलुगू ब्लॉबस्टर अर्जुन रेड्डी  की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म कबीर सिंह के हिट होने पर अर्जुन रेड्डी के हीरो विजय देवरकोंडा ने कियारा आडवाणी को स्पेशल गिफ्ट देकर बधाई दी है और साथ में एक हैंड रिटेन नोट भी भेजा है. इस बात की जानकारी कियारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गिफ्ट की फोटो शेयर करते हुए दी है. साथ ही कियारा ने गिफ्ट के लिए विजय देवरकोंडा को थैंक्यू भी बोला है.

Advertisement

विजय देवरकोंडा ने नोट में लिखा, 'कियारा कबीर सिंह के लिए बधाई हो. सफलता को एन्जॉय करो. मैं तुम्हें अपनी क्लोदिंग लाइन के बेस्ट कपड़े भेज रहा हूं.'

बता दें कि कबीर सिंह में शाहिद का लाउड कैरेक्टर लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. शाहिद के अलावा फैंस को कियारा आडवाणी की सादगी भी पसंद आ रही है. फिल्म अब तक 146.63 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कबीर सिंह रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी सबसे अधिक कमाई करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है.

Advertisement
Advertisement