scorecardresearch
 

कियारा आडवाणी ने शेयर किया बचपन का वीडियो, फैन्स को आ रहा पसंद

कियारा आडवाणी ने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने की मुख्य वजह है कि ये कियारा के बचपन का वीडियो है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. स्टार्स भी सरकार का इन फैसलों में समर्थन कर रहे हैं. स्टार्स फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. सितारे फैन्स से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.

अभी कियारा आडवाणी ने एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने की मुख्य वजह है कि ये कियारा के बचपन का वीडियो है. वीडियो में कियारा काफी क्यूट लग रही हैं. वीडियो पर लिखी तारीख के मुताबिक ये 1996 का वीडियो है, जिसमें छोटी कियारा अपनी मां से बात करती नजर आ रही हैं.

कियारा आडवाणी वीडियो में कहती हैं, 'मम्मी, मैं इंतजार से तंग आ गई हूं क्योंकि मेरा जाने का मन कर रहा है.' कियारा आडवाणी ने पिंक कलर की टीशर्ट पहन रखी है और वह काफी खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

“Mummy, I’m fed up of waiting because I feel like going” My mental state right now🙃 but...nobody’s goin out! Home sweet home! 😇 #thewonderyears 🌈

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

लॉकडाउन में पैरेंट्स से मिलने गई थीं आलिया, महेश भट्ट ने किया कंफर्म

लॉकडाउन के बीच पार्टी कर रही थीं अनीता राज? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

कियारा आडवाणी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. इससे पहले कियारा, अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज में भी नजर आई थीं. दूसरी तरफ कियारा अपने लव अफेयर के चलते भी चर्चा में हैं. कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग की खबरें हेडलाइन्स में छाई रहती हैं. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement