फिल्म कबीर सिंह के बाद जबरदस्त चर्चा हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी फिल्म गिल्टी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ समय पहले मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटो दिया था. कियारा की ये फोटो ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो के मीम्स भी बनाए थे.
कियारा को डब्बू रतनानी फोटोशूट के बाद आए कई मैसेज
कियारा से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग उनका मीम बना रहे हैं. क्या ये बात आपको प्रभावित करती है? इस पर बात करते हुए कियारा ने कहा था कि उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता है. ट्वीक इंडिया के साथ बातचीत में कियारा ने कहा, मैंने अपने फोन में कुछ डीएम नोटिफिकेशन्स बंद कर दिए गए थे क्योंकि मुझे कई सारे मैसेज आ रहे थे. खासकर जब डब्बू के फोटोशूट वाली फोटो रिलीज हुई थी तब मुझे लगा था कि मुझे इसके लिए कुछ करना होगा और मैंने कुछ नोटफिकेशन्स को बंद कर दिया था.
View this post on Instagram
A leaf out of #DabbooRatnaniCalendar! @dabbooratnani @manishadratnani
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा बैक टू बैक हिट फिल्में देखने में कामयाब रहे हैं. पिछले साल उनकी फिल्म कबीर सिंह और गुडन्यूज रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. कियारा अब फिल्म भुल भूलैया में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे सितारे नजर आए थे. कियारा और कार्तिक की ये फिल्म 31 जून को रिलीज होने जा रही है.