scorecardresearch
 

बॉलीवुड में एंट्री से पहले इस बात को लेकर बेहद डरती थीं कियारा

कियारा ने कहा कि 'जब मैंने अपना करियर शुरु किया था तो मैं हमेशा प्रार्थना करती थी कि मैं स्टीरियोटाइप ना हो जाऊं. मैं एक्ट्रेसेस को देखती थी कि कैसे वे एक ही तरह के रोल्स इंडस्ट्री में कर रही हैं

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

कियारा आडवाणी के लिए पिछला कुछ समय प्रोफेशनल स्तर पर काफी बेहतरीन साबित हुआ है. उनकी साल 2019 में दो फिल्में रिलीज हुई थीं. फिल्म कबीर सिंह और गुड न्यूज में कियारा ने एक दूसरे से काफी अलग किरदार निभाए थे और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अब वे अपनी फिल्म गिल्टी को लेकर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म गिल्टी में कियारा ने मॉर्डन गर्ल का रोल निभाया है और उन्होंने हाल ही में फिल्मों और अपने रोल्स से जुड़ी बातें शेयर की हैं.

स्टीरियोटाइप्स को लेकर परेशान रहती थीं कियारा

कियारा ने कहा कि 'जब मैंने अपना करियर शुरु किया था तो मैं हमेशा प्रार्थना करती थी कि मैं स्टीरियोटाइप ना हो जाऊं. मैं एक्ट्रेसेस को देखती थी कि कैसे वे एक ही तरह के रोल्स इंडस्ट्री में कर रही हैं लेकिन मुझे जो फिल्में ऑफर हो रही थीं वो एक दूसरे से काफी अलग थीं. मैं इन रोल्स के लिए स्पेशल प्रयास नहीं कर रही हूं लेकिन मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे बस अलग-अलग तरह के ऑफर्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

So Sweet❤️😘😙😙😍 Follow👉@kiaraadvani.team #Kiara #Kiaraadvani #anayapandaybeautiful #ananyabeautiful #ananyapanday #ananyapandeey #ananyapandeypic#ananyapandey_fc #ananyapandeypics#ananyapandeyofficial #ananyapandey #bollywoodlove#bollywoodhot #bollywoodcelebrity #bollywoodmemes#bollywoodbeauty #bollywoodstylefile#bollywoodflashback #bollywoodactors #bollywoodfilm#bollywoodking #bollywoodlove #soty2 #studentoftheyear2u

A post shared by Kiara Advani👩🎥❤️ (@kiaraadvani.team) on

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं लकी हूं कि लोगों ने मुझे एक्टर के तौर पर लिमिटेड नहीं समझा और मुझे अलग-अलग तरह के रोल करने को मिले हैं. कबीर सिंह में प्रीति के किरदार के बाद मुझे लोकप्रियता मिली लेकिन फिर गुड न्यूज आई और लोगों को एहसास हुआ कि ये पंजाबी कुड़ी की एक्टिंग भी कर सकती है. अब फिल्म गिल्टी को लेकर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो मैं काफी खुश हूं.'

View this post on Instagram

Hotness ❤️🌺 #kiaraadvani

A post shared by kiara Advani (@kiaraadvani.fb) on

कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ दिखेंगी कियारा

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा के लिए पिछला साल जबरदस्त साबित हुआ है. वे फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं वही उन्होंने फिल्म गुडन्यूज में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था. कियारा इसके अलावा फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भूलैया 2 और शेरशाह जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. कियारा लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार के साथ वही भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement