सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2020 की फोटोज जब से आई हैं उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस कैलेंडर फोटोशूट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की टॉपलेस फोटो काफी वायरल हुई. जहां कई लोगों ने उनका मजाक बनाया तो वहीं बाकियों ने इस फोटो पर चोरी का इल्जाम भी लगाया गया.
ऐसे में इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श के किए एक फोटोशूट से कियारा के फोटोशूट की खूब तुलना हुई, जिसके साथ ही डब्बू रत्नानी को जमकर ट्रोल भी किया गया. इतना ही नहीं मैरी बर्श ने खुद भी इस फोटो पर सवाल उठाए. कई दिनों से चल रहे इस विवाद पर अब डब्बू रत्नानी ने सफाई दे दी है.
तब्बू के बोल्ड लुक को किया रीक्रिएट
सभी को इंतजार था कि वे क्या बोलेंगे और अब डब्बू ने बता दिया है कि उन्होंने मैरी बर्श या किसी और के आइडिया को चोरी नहीं किया. बल्कि 2002 में आए अपने कैलेंडर से तब्बू के बोल्ड लुक को रीक्रिएट किया है. डब्बू ने तब्बू के फोटोशूट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तब्बू का ये सदाबहार और बेहद खूबसूरत फोटो मैंने 2001 में लिया था और मेरे 2002 के कैलेंडर में ये फीचर हुआ था.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
आगे सफाई देते हुए उन्होंने लिखा, '2020 के कैलेंडर में कियारा आडवाणी के पत्ते के साथ लिए गए जबरदस्त फोटो के बारे में कई बातें बन रही हैं. तो मैं बता दूं अगर मैं अपना कैमरा दोबारा इस्तेमाल कर सकता हूं तो अपने कॉन्सेप्ट को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकता हूं. अगर ये बात ट्रोल्स को पसंद नहीं आती है तो मैं मानता हूं कि मैंने चोरी की. किसी और की नहीं बल्कि अपने खुद के आइडिया को.'
आगे डब्बू रत्नानी ने अपने सपोटर्स को उनपर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद दिया. डब्बू ने कहा कि यही बात उनके लिए मायने रखती है.
बता दें कि कियारा आडवाणी के अलावा टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, ऋतिक रोशन, विद्या बालन, जॉन अब्राहम, विक्की कौशल और वरुण धवन सहित अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2020 के फोटोशूट करवाया है.