शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह नजर आ रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले ही लोग शाहिद और कियारा की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. कियारा आडवाणी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए कुछ ही समय हुआ है मगर उनके चाहने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने रियल लाइफ रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी.
कियारा ने कहा- ''जहां तक मेरे जेहन में है, मैं सिर्फ एक बार प्यार में पड़ी हूं. सिर्फ एक ही शख्स ऐसा रहा है जिसके साथ मैं लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में रही हूं. हम साथ बड़े हुए. हमारा रिलेशनशिप काफी अलग था. आज भी वो शख्स मेरा दोस्त है और मैं उससे हर किस्म की बातें शेयर करती हूं. मुझे याद है कि स्कूल में 10 क्लास में मैं रिलेशनशिप में थी. मेरी मां ने मुझे पकड़ लिया और कहा कि तुम्हारे अंदर इतने गट्स हैं कि तुम बोर्ड एग्जाम के टाइम भी रिलेशनशिप में हो. अब तुम लड़कों से बातें नहीं करोगी. मगर मेरा बॉयफ्रेंड बेवकूफ था. उसने ग्रेड बढ़ाने में मेरी मदद की.''
View this post on Instagram
जब कियारा से पूछा गया कि क्या वे कभी किसी एक्टर को डेट करेंगी. कियारा ने जवाब दिया, ''कभी कभी ना नहीं कहती. मुझे नहीं पता. पर हो सकता है कि कुछ समय में मैं किसी ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में रहूं जो इंडस्ट्री का ही हो. जब मैंने इंडस्ट्री में काम शुरू किया था तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं किसी एक्टर को डेट नहीं करूंगी. मगर अब मेरे लिए प्रोफेशन मायने नहीं रखता है.
कबीर सिंह की बात करें तो ये एक गुस्सैल सर्जन की कहानी है जो अपने लवर के चले जाने के बाद खुद को बर्बाद करने में जुट जाता है और नशे में डूब जाता है. कियारा से पूछा गया मान लीजिए अगर आप इसी परिस्थिति में आ जातीं तो क्या करतीं. कियारा ने कहा कि मैं बेड से ना उठती. मैं घर के अंदर रहती. हालांकि ऐसी स्थिति में रोना कोई गलत बात नहीं. साथ ही निडर होकर बाहर निकलना चाहिए.