scorecardresearch
 

20 अगस्‍त से शुरू होगी 'Kick 2' की शूटिंग

साल 2009 में रिलीज सुपरहिट तेलुगू फिल्‍म 'किक' के सीक्‍वल 'किक 2' की शूटिंग 20 अगस्‍त से शुरू होने वाली है. फिल्‍म को सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जबकि लीड रोल में रवि तेजा हैं.

Advertisement
X
साल 2009 में रिलीज तेलुगू फिल्‍म 'किक' का पोस्‍टर
साल 2009 में रिलीज तेलुगू फिल्‍म 'किक' का पोस्‍टर

साल 2009 में रिलीज सुपरहिट तेलुगू फिल्‍म 'किक' के सीक्‍वल 'किक 2' की शूटिंग 20 अगस्‍त से शुरू होने वाली है. फिल्‍म को सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जबकि लीड रोल में रवि तेजा हैं.

Advertisement

सुरेंद्र रेड्डी ने फिल्‍म के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'हम बुधवार से 'किक 2' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. यह एक एक्शन फिल्म होगी, लेकिन इसका पहले भाग से कुछ लेना-देना नहीं होगा.'

यह फिल्‍म एक्‍टर कल्याण राम अपने प्रोडक्‍शन बैनर एनटीआर आर्ट्स बैनर के तले बना रहे हैं. फिल्‍म में थम ने म्‍यूजिक दिया है. गौरतलब है कि हाल ही रिलीज सलमान खान की ब्‍लॉकबस्‍टर 'किक' 2009 में इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्‍म का हिंदी रीमेक है.

Advertisement
Advertisement