अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किक 2' की रिलीज डेट साल 2017 की ईद बताई जा रही है.
पिछले दिनों दुबई के एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान सलमान खान ने फिल्म 'किक' के सीक्वल का जिक्र किया था और अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक सलमान खान की फिल्म 'किक 2' को बनने में लगभग दो साल का वक्त लगेगा जिसके कारण यह साल 2017 की ईद पर रिलीज हो सकेगी. सूत्रों के मुजाबिक, 'सलमान खान के पास एक आईडिया था जिसको कहानी का रूप दिया जा रहा है. इस फिल्म में सलमान खान डेविल के अवतार में ही होंगे और जैकलीन की जगह कोई नया किरदार दिखने को मिल सकता है.'
इन दिनों सलमान खान फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन और दूसरी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की आखिरी चरण की शूटिंग में व्यस्त हैं.