सलमान की फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है. वैसे सलमान की ज्यादातर फिल्में सौ करोड़ के क्लब में शामिल
होती ही हैं, पर उम्मीद की जा रही है यह फिल्म एक हफ्ते में 200 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
सल्लू भाईजान सिर पर सवार हैं क्योंकि हम सब सलमान खान हैं....
अगर ऐसा हुआ तो यह सलमान की यह पहली फिल्म होगी जो 200 करोड़ की कमाई करेगी. इससे पहले जून 2011 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'रेडी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करते हुए करीब 130 करोड़ रुपए कमाए, 2011 में 'बॉडीगार्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 160 करोड़ रुपए कमाए और 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' ने अपने बिजनेस से बॉक्स ऑफिस को हिला दिया. एक था टाइगर ने करीब 199 करोड़ का बिजनेस किया था.
#Kick has a SPECTACULAR weekend. Fri 26.50 cr, Sat 27.15 cr, Sun 30.18 cr. Total: ₹ 83.83 cr nett. India biz. REMARKABLE!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2014
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'किक' ने रविवार को 30.18 करोड़ रुपए की कमाई की, पिछले तीन दिन में किक ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ते हुए 83 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. सल्लू के फैन्स फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं.
Film Review: सुपरस्टार सलमान खान का बेस्ट पैकेज है किक
उल्लेखनीय है सल्लू भाई के लिए ईद हमेशा लकी रहती है. ऐसा माना जा रहा है कि ईद वाले दिन सलमान के फैन्स सलमान को ज्यादा से ज्यादा तादाद में ईदी देने पहुंचेंगे और यह फिल्म अपनी कमाई के जरिए सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. गौरतलब है किक की कहानी और एक्शन सब कुछ यशराज बैनर की धूम सीरीज से मेल खाता है. डेविल बने सलमान खान ने अपने साइकिल स्टंट से धूम के बाइक स्टंट को मात दी है. सलमान के स्टंट ने धूम के आमिर, जॉन अौर रितिक को पीछे छोड़ दिया है.