scorecardresearch
 

सलमान खान ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 'किक' ने 'दबंग-2' को पछाड़ा

रिलीज के बाद पहले हफ्ते में ही सलमान खान की 'किक' दुनियाभर में अब तक 273.2 करोड़ रुपये बटोर चुकी है.

Advertisement
X
kick earned more than dabangg-2 worldwide
kick earned more than dabangg-2 worldwide

रिलीज के बाद पहले हफ्ते में ही सलमान खान की 'किक' दुनियाभर में अब तक 273.2 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. इसी के साथ सल्लू की इस फिल्म ने ना सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' को पछाड़ा है, बल्कि उनकी ही फिल्म 'दबंग-2' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 'जब तक है जान' का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 241 करोड़ रुपये है. वहीं 'दबंग-2' ने दुनियाभर में 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

दूसरे हफ्ते में भी 'किक' को काफी दर्शक मिल रहे हैं. अगर ऐसा जारी रहा तो बहुत जल्द ही यह फिल्म 309 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को भी धूल चटा देगी. दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म का ताज आमिर खान की धूम-3 के पास है. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 537 करोड़ रुपये है.

सबसे ज्यादा ईदी तो सलमान खान को ही मिली है

Advertisement
Advertisement