ईद के मौके पर रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक ने भारत में तो नए रिकॉर्ड्स बनाए ही, लेकिन पाकिस्तान में भी एक नया रिकॉर्ड बना डाला. किक पाकिस्तान में करीब 2.08 करोड़ रुपये कमाकर छुट्टी के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
कराची के कम परिचित सिनेमाघर गालिब सिनेमा के प्रबंधक अशरफ ने कहा, ‘पाकिस्तानी फिल्मों के अच्छे दिनों के दौरान भी हमें ऐसे आंकड़े नहीं मिले. हम सलमाल खान की नई ब्लॉकबस्टर किक से औसतन हर शो 65-70 हजार रुपये कमा रहे हैं.’ अशरफ के लिए यह आंकड़ा ऐतिहासिक है, क्योंकि गालिब सिनेमा में एक ही पर्दा है और बैठने के लिए भी ज्यादा आरामदायक सुविधा नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और ईद के बाद से सभी शो भीड़भाड़ वाले होते हैं. हमें मांग को पूरी करने के लिए स्पेशल मॉर्निंग शो चलाना पड़ता है.’ वितरक नदीम मांडविवाला ने कहा कि एक दिन में ज्यादा शो चला पाने और टिकट का ऊंचा दाम होने के चलते मल्टीप्लेक्स और सिनेप्लेक्स अच्छा कारोबार करते हैं, लेकिन इस बार एक पर्दे वाले सिनेमाघरों से भी अच्छा धंधा होने की खबर है.