scorecardresearch
 

टॉप वर्ल्‍ड वाइड ग्रोसर्स क्लब' में पांचवे स्थान पर पहुंची किक

सलमान खान की अब तक की बेहतरीन फिल्म माने जानी वाली 'किक' ने अब तक पूरी दुनिया से करीब 336.85 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.

Advertisement
X

सलमान खान की बेहतरीन फिल्म माने जानी वाली 'किक' ने अब तक पूरी दुनिया से करीब 336.85 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. देश में अब तक इस फिल्‍म ने 211 करोड़ रुपये की कमाई की है.

'एक था टाइगर' मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद किक मूवी ने दुनियाभर में 336.85 करोड़ की कमाई कर ली है. 'टॉप वर्ल्ड वाइड ग्रोसर्स क्लब' की लिस्ट में किक पांचवे नंबर पर पहुंच गई है.

यही नहीं रिलीज होने के दूसरे हफ्ते के बाद भी 'किक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म पहले ही 'यह जवानी है दीवानी', 'दबंग 2', और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

ये हैं टॉप पांच फिल्में, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की
1.
धूम 3                  (537 करोड़)
2. चेन्नई एक्सप्रेस  (422 करोड़)
3. थ्री इडियट्स       ( 395 करोड़)
4. क्रिश 3               (374 करोड़)
5. किक                 (336.85 करोड़)

Advertisement
Advertisement