IPL फाइनल इवेंट सलमान खान के लिए काफी स्पेशल रहा. सलमान की कमेंट्री और Race 3 का प्रमोशन तो दर्शक टीवी स्क्रीन्स पर देख ही चुके हैं. लेकिन इस इवेंट में पर्दे के पीछे सलमान के चहरे पर किसने बड़ी मुस्कान ला दी ये आप नहीं जानते होंगे.
IPL में CSK की शानदार जीत, बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विटर पर दी बधाईयां
दरअसल IPL फिनाले इवेंट में दमदार टीमों के मुकाबले के अलावा कुछ और भी था जो छाया रहा. इस बार खेल के मैदान में क्रिकेटर्स को चियर-अप करने के लिए उनकी किड्स ब्रिगेड भी पहुंची. इसी दौरान एक क्यूट बेबी की मासूमियत में जैसे भाईजान गिरफ्त हो गए. ये कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे इमरान थे.
IPL क्लोजिंग सेरेमनी में कटरीना का 'Swag' डांस हिट, देखें VIDEO
इरफान पठान ने उनके बेटे के साथ सलमान द्वारा बिताए गए खुशनुमा पलों को फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खास बात से है कि इरफान ने अपने बेटे के नाम से बनाए गए इंस्टा प्रोफाइल पर भी इन फोटोज को शेयर किया है. इरफान ने बेटे इमरान संग सलमान की मस्ती की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इरफान पठान ने लिखा, जी हां सलमान के ब्रेसलेट के साथ खेलना जारी है.
Yep, just casually playing with @beingsalmankhan ‘s bracelet! 🤣 #beinghuman #salmankhan #ipl
इस तस्वीर में क्यूट इमरान को सलमान के लकी ब्रेसलेट के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. इमरान सलमान के साथ इतने कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं कि जैसे उन्हें कई बार मिल चुके हों. लेकिन यहां ये बात बताना जरूरी है कि बच्चों का दिल जीतना सलमान को बखूबी आता है. यही वजह है कि सलमान को बच्चे और बच्चों को सलमान बेहद पसंद हैं. सलमान की दुनिया भर में फैन फॉलोविंग में किड्स एज ग्रुप भी शामिल है.
देखें इरफान पठान के बेटे संग सलमान की वायरल हो रही तस्वीरें: