scorecardresearch
 

9 महीने बाद कपिल के शो में हुई 'बंपर' की एंट्री, कप्पू शर्मा से की जमकर शिकायत

द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा कई किरदारों में लोगों को हंसाते नजर आते हैं. उनका बंपर का रोल काफी फेमस हैं. शो के आने वाले एपिसोड में वह एक बार फिर बंपर के अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और कीकू शारदा
कपिल शर्मा और कीकू शारदा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा कई किरदारों में लोगों को हंसाते नजर आते हैं. उनका बंपर का रोल काफी फेमस हैं. शो के आने वाले एपिसोड में वह एक बार फिर बंपर के अवतार में नजर आएंगे. सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया. वीडियो में बंपर, कपिल शर्मा के सामने एंट्री करती नजर आती है और बैकग्राउंड में बाहुबली सॉन्ग चल रहा है. वह कहती हैं 'आज खुश तो बहुत होगे तुम कप्पू शर्मा.'

बंपर कहती है- वो बंपर आज तक किसी के शो की सीढ़ियां नहीं चढ़ी, वो बंपर जो आज तक रहती थी अपने दम पर. वो बंपर आज आपके सामने हाथ फैलाई खड़ी है. कपिल बोलते हैं. 'तेरे हुलिया कैसे बदल गया. तू तो नर्स थी न पहले?' बंपर ने कहा- 'छोड़ दिया मैंने वो काम. सबके सब निगेटिव लोग आते हैं अस्पताल में. किसी को हैजा हुआ है तो किसी पीलिया हुआ तो किसी को बवासीर. लेकिन ये बातें करके आप बात को बदलने की कोशिश मत कीजिए. आपने मुझे क्यों नहीं बुलाया.'

Advertisement

कपिल बोलते हैं टाइम ही नहीं मिला क्या करें. ये सुनते ही बंपर अपने अंदाज में ताली बजाने लगती है और कहती है कितने टाइम के बाद मैं यहां पर आई हूं, चाय-कॉफी तक के बारे में नहीं पूछ रहे हैं. एक साल में कितने बदल गए हैं आप. कपिल बोलते हैं एक साल कहां तू 9 महीने बाद आई है बंपर. इसके बाद बंपर कॉल कर कहती है सोनी साहब मुबारक हो आपको बंपर हुई है.

कौन होंगे शो के नए मेहमान?

कीकू शारदा अपने बंपर वाले रोल के साथ शनिवार के एपिसोड मे नजर आएंगे. इस बार शो में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगे. इससे संबंधित प्रोमो वीडियो भी सोनी के ट्विटर हैंडर पर शेयर किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement