बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के अंदाज और उनके फैशन सेंस के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'किल दिल' के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह ने अपने फैशन सेंस का ही सहारा लिया. कैमरे के सामने इस स्टार का ये रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. 'किल दिल' का गाना 'स्वीटा...' रिलीज
दाहिने हाथ पर 'Kill/Dil' का टैटू, फ्लोरोसेंट कलर के शूज पर 'KILL' और 'DIL' और इतना ही नहीं स्लीवलेस टीशर्ट पर भी उनकी आने वाली फिल्म का नाम ही छाया हुआ था. फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है, और रणवीर का ये रूप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
इस फिल्म में रणवीर के अलावा परिनीति चोपड़ा, अली जफर और गोविंदा लीड रोल में हैं. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए गंजे हुए रणवीर इन दिनों हैट पहनकर ही नजर आ रहे हैं.