रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'किल दिल' का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने में रणवीर सिंह मजेदार अंदाज में परिणीति के पीछे-पीछे घूमते हैं.
फिल्म 'किल दिल' के इस नए गाने को देखकर फिल्म में परिणीति के लिए रणवीर की दिवानगी देखते ही बनती है. परिणीति को गाने में जितना हसीन दिखाया गया है, रणवीर उतने ही जोकर अंदाज में दिख रहे हैं.
गाना देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: