किम कर्दाशियां और उनके परिवार के बीच होने वाला ड्रामा सभी को पता है और इसके कई फैन्स भी हैं. किम, उनकी मां क्रिस जेनर और उनकी बहनों के रोजमर्रा के जीवन पर Keeping up with The Kardashians बना है. KUWTK लम्बे समय से टीवी पर छाया हुआ है और इस शो के जरिए कर्दाशियां परिवार के बारे में कई बातें दर्शकों को देखने को मिलती हैं.
किम-कोर्टनी में झगड़ा
KUWTK शो का सीजन 17 बहुत बुरे और विवादित मोड़ पर खत्म हुआ था और अब सीजन 18 की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं हुई हैं. सीजन 18 के प्रीमियर पर किम और उनकी बहन कोर्टनी के बीच झगड़ा देखने को मिला, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़, घूसे और लातें मारीं. उनकी बहन क्लोई ने दोनों के बीच, बीच बचाव किया. वहीं केंडल डर के मारे एक ही जगह खड़ी रहीं.
असल में कोर्टनी ने पहले बताया है कि वे अपनी निजी जिंदगी शो पर शेयर करना नहीं चाहतीं. उन्होंने पहले KUWTK शो को छोड़ने की धमकी दी थी, लेकिन फिर वे सीजन 18 के लिए वापस आ गईं. सीजन 18 के प्रीमियर में किम और कोर्टनी के बीच काम करने को लेकर बहस हो गई. कोर्टनी ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करती हूं और व्यस्त रहती हूं लेकिन तुम ऐसे जताती हो कि बस तुम ही कामकाजी हो. इसके बाद उन्होंने किम को धक्का दिया और फिर दोनों ने एक दूसरे पर वार करने शुरू कर दिया.
.@KimKardashian & @KourtneyKardash got into a fight that turned physical in the premiere episode of #KUWTK Season 18. pic.twitter.com/2ZU6oTVw5E
— Pop Crave (@PopCraveMusic) March 27, 2020
बहस और झगड़ों के लिए फेमस
कोर्टनी ने बताया कि कैसे उन्हें कुछ समय काम पर वापस जाने और परिवार को सम्भालने में दिक्कत हो रही थी. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि अब किम और क्लोई उनके खिलाफ खड़ी हैं. उन्होंने बताया कि पहले उनका और बहन क्लोई का बॉन्ड अच्छा हुआ करता था लेकिन पिछले 3 साल से, किम और क्लोई करीब आ गए हैं.
लॉकडाउन के बाद क्या है सुनील ग्रोवर का प्लान, सुनकर हो जाएगी टेंशन
बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट नहीं देखना चाहतीं माहिरा शर्मा, बताई ये वजह