'सेल्फी गर्ल' किम कार्दशियां फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने फैन्स के लिए 'सेल्फीज' नाम से एलबम बुक जारी करने जा रही हैं. कार्दशियां इंस्टाग्राम और दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपनी तस्वीरें साझा करती रही हैं, लेकिन अब वह 'सेल्फीज' नाम की एलबम बुक जारी करने जा रही हैं, जो अगले साल सात अप्रैल को जारी की जाएगी.
किम कार्दाशियन का बिकनी फोटोशूट...
किम को यह आइडिया तब आया, जब उन्होंने अपने पति रैपर कान्ये वेस्ट को वेलेनटाइंस डे पर एक आकर्षक फोटो एल्बम उपहार में दिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीया किम ने कहा, "यह मुझे बेहद कमाल का आइडिया लगा कि सेल्फीज की किताब जारी की जाए."
समंदर किनारे किम कार्दाशियन का हॉट फोटोशूट
उन्होंने कहा, "इसके लिए मैं अपनी ढेर सारी आकर्षक तस्वीरें लूंगी। मेरा मतलब लड़कियां आईने के सामने अपनी पूरी तस्वीर ले सकती हैं, मैं उनमें से कुछ साझा करूंगी."
किम कार्दाशियां की अनदेखी तस्वीरें...
किम की 'सेल्फीज' के प्रकाशक रिजोली यूनिवर्स होंगे. 352 पन्नों वाली इस एल्बम किताब की कीमत 1,200 रुपये होगी.