पॉपुलर टीवी पर्सनैलिटी किम कर्दाशियां तीसरी बार मां बनी हैं. सरोगेसी के जरिए सोमवार को उनके घर में नन्हीं परी का आगमन हुआ है. बेटी के स्वागत के लिए किम और उनके पति केन्ये वेस्ट ने खास तैयारियां की हैं. किम की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी नवजात बच्ची को 1.83 करोड़ का टेडी बीयर गिफ्ट किया है.
बस यही नहीं रियलिटी टीवी स्टार किम ने बेटी के लिए आलीशान नर्सरी और काफी महंगी चीजें खरीदी हैं. क्लोजर मैगजीन के अनुसार, किम ने इटली से कई महंगे खिलौने खरीदे हैं और बेबी की नर्सरी को सजाया है.
किम कर्दाशियन ने शेयर की NUDE PHOTO, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम कर्दाशियां ने बेटी के लिए दुनिया से सबसे मंहगे खिलौने खरीदे हैं. जिसमें 87.35 लाख के स्वारोवस्की से कवर्ड घोड़े, 1.83 करोड़ का स्टीफ लुईस वूइटन का टेडी बीयर शामिल है.
किम कर्दशियां ने कहा- 4 साल की बेटी ट्रंप से बेहतर चला सकती है US
हालांकि उनके पति केन्ये वेस्ट ने उन्हें फिजूलखर्ची से काफी रोका और आउट ऑफ कंट्रोल खर्च करने से मना किया. लेकिन किम नहीं मानीं. सूत्रों का कहना है कि किम ने बेबी के लिए पहले से स्टॉक में ढेर सारे कपड़े खरीदे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि किम ने घर में एक प्राइवेट स्पा बनवाया है, जहां वह अपने तीनों बच्चों के साथ रिलैक्स कर सके.