सोशइलाइट किम कार्दाशियन ने अपने ब्लॉग पर अपने मां बनने की खबर की पुष्टि की है. उनके मुताबिक वह खुद को काफी भाग्यवान मान रही हैं. इससे पहले उनके पुरुष मित्र रैपर केनी वेस्ट ने न्यूजर्सी के अटलांटिक शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका खुलासा किया था.
वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक अब 32 वर्षीया कार्दाशियन ने अपने ब्लाग पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'नया साल नई शुरुआत.'
कार्दाशियन ने लिखा, 'यह सच है केनी और मैं बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. हम काफी भाग्यवान महसूस कर रहे हैं और हम दोनों यह कामना कर रहे हैं कि हमारे परिवार उनकी मां और मेरे पिता यह खास वक्त हमारे साथ बिताएं. 2013 में अद्भुत और नई शुरुआत और परिवार का आकार बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.'