रियलिटी टीवी स्टार और सोशलिस्ट किम करदाशियां ने अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. ट्रम्प ने टि्वटर पर इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है, जिसे काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Great meeting with @KimKardashian today, talked about prison reform and sentencing. pic.twitter.com/uOy4UJ41JF
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 30, 2018
राष्ट्रपति से मिलकर किम तो खुश हुईं ही, ट्रम्प ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है, "आज किम से शानदार मुलाकात हुई. जेल सुधार और सजा पर बातचीत हुई." बता दें कि किम ने राष्ट्रपति से 63 साल की अलाइस जॉन्सन को माफी दिए जाने की गुहार लगाई. अलाइस ड्रग्स से जुड़े अपराध के चलते पिछले दो दशक से जेल में हैं. वे पेरोल पर रिहा नहीं हो पा रही हैं.
How are two reality TV people qualified to discuss prison reform? What the hell is happening?!?
— Jonna Chissus (@JonnaChissus) May 31, 2018
Simply, when businessmen become presidents, models become consultants!
— Mahdis Pouya (@mahdis_pouya) May 31, 2018
Is that her? Looks like a secratary or a maid to me standing next behind Potus haha. Best pic ever
— Yek Gorbe 🚚 (@Anameow999) May 30, 2018
ट्रम्प और किम की इस मुलाकात का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा. एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर में ट्रम्प के पीछे खड़ी किम कुछ इस तरह लग रही हैं जैसे सेक्रेटी हों या नौकरानी. एक यूजर ने लिखा है कि जब बिजनेसमैन राष्ट्रपति होंगे तो मॉडल का कंसल्टेंट होना जायज है.
बर्थडे स्पेशल: क्या इस हीरो से शादी करना चाहती थीं माधुरी?
जोना नाम की एक यूजर ने लिखा है कि दो रियलिटी पीपुल कैसे जेल सुधार पर बात कर सकते हैं, ये क्या हो रहा है? ट्रम्प और किम की इस मुलाकात का फोटोशॉप्ड तस्वीरों के जरिए भी मजाक उड़ा.