scorecardresearch
 

पति केनी वेस्‍ट संग लिफ्ट में किस करती नजर आईं किम कर्दाश‍ियां, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर केनी वेस्‍ट और किम कर्दाश‍ियां का एक किसिंग वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो पेरिस के किसी शॉपिंग मॉल का है.

Advertisement
X
किम कर्दाश‍ियां और उनके पति केनी वेस्‍ट
किम कर्दाश‍ियां और उनके पति केनी वेस्‍ट

Advertisement

किम कार्दशियन और उनके पति केनी वेस्‍ट इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, दोनों का एक किसिंग वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में किम और उनके पति केनी एलिवेटर में किस करते हुए देखे जा सकते हैं. उनका यह वीडियो पेरिस के किसी शॉपिंग मॉल का है.

किम ने भी अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में किम स्‍क‍िन टाइट कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं. वे अपने पति केनी वेस्‍ट के साथ एलिवेटर में किस करती देखी जा सकती हैं. एलिवेटर रुकने के बाद केनी बाहर निकलते हैं जबकि किम शॉपिंग बैग्‍स उठाती नजर आ रही हैं. दोनों का यह किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को फैंस का अच्‍छा रिएक्‍शन भी मिल रहा है. वहीं कुछ फैंस ने किम को इस तरह छोड़कर जाने पर केनी पर सवाल भी किए हैं.

Advertisement

पहली बार हॉरर फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल, जानिए क्या हैं बॉक्स ऑफिस पर चांसेज

View this post on Instagram

Kanye 😂😂

A post shared by Hit Up Ange Australia (@hitupangeaus) on

किम ने अपने इंस्‍टाग्राम पर इस शॉपिंग एक्‍सपीरियंस के कुछ फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं. इनमें वे डिजाइनर जीन पॉल (JPG) की ड्रेस में बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. उन्‍होंने केनी के साथ केएफसी ऑर्डर करते हुए भी एक वीडियो शेयर की है.

Video: जब अमर सिंह ने जया बच्चन, ऐश्वर्या राय पर की थी आपत्त‍िजनक टिप्पणी    

View this post on Instagram

JPG & KFC

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

किम कर्दाश‍ियन सोशल मीडिया पर काफी एक्‍ट‍िव रहती हैं. वे अक्‍सर अपने बच्‍चों की फोटोज साझा करती रहती हैं. किम अपनी फोटोज के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. पिछले दिनों सब्‍यसाची की साड़ी पहने किम कर्दाश‍ियन की एक पुरानी फोटो काफी वायरल हुई थी. इस फोटो में किम इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement