scorecardresearch
 

किम शर्मा ने अफवाहों पर लगाया विराम, बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो

किम ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की और उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
किम शर्मा (फ़ाइल फोटो)
किम शर्मा (फ़ाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें की एक्ट्रेस किम शर्मा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप की भी ऑफिशियल घोषणा कर दी. किम ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की और उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- '' हैपी बर्थडे बेबी, शाइन ऑन.'' इस फोटो के साथ उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. अप्रेल में दोनों को एक फैशन शो में साथ देखा गया था. इसी दौरान से दोनों के अफेयर की चर्चाएं उड़ने लगी.

View this post on Instagram

Happy Birthday baby🎂❤️. Shine on 🌟

Advertisement

A post shared by Kim Sharma (@kimsharmaofficial) on

किम ने इससे पहले बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी की थी. साल 2010 में अली से शादी करने के बाद वे कीनिया शिफ्ट हो गए थे. जब किम, कीनिया से वापस आईं तो अली के साथ उनके टूटते रिश्तों की अफवाहें चलने लगीं. अफवाहें ये थीं कि अली ने किसी दूसरी महिला के चलते किम के साथ अपने रिलेशनशिप को तोड़ दिया. बाद में किम ने इन सब अफवाहों पर विराम लगाया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

साल 2018 में किम, करण जौहर के सिंगल्स वैलेंटाइन डे बैश में पहुंची थीं. इस मौके पर उनकी मौजूदगी से ये कन्फर्म हो गया था कि वे सिंगल हैं. अब इस नई फोटो से उन्होंने अपने रिलेशनशिप की बदलती दास्तान को बयां कर दिया है.

बता दें कि किम शर्मा ने साल 2000 में "मोहब्बतें" से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्होंने संजना का रोल निभाया था. मोहब्बतें साल की सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के करियर की कमबैक फिल्म भी माना जाता है. इसकी स्टार कास्ट में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, जिमी शेरिगिल, जुगल हंसराज जैसे स्टार शामिल थे.

Advertisement
Advertisement