नवाजुद्दीन सिद्दीकी न सिर्फ एक बेहतरीन ऐक्टर हैं, बल्कि अच्छे इंसान भी हैं. वे बड़े नाम की बजाय फिल्म की कहानी को तवज्जो देने में यकीन करते हैं और उनका कहना है कि वे स्टार बनने की बजाय अच्छा ऐक्टर बनने में यकीन रखते हैं. उनकी यही सच्चाई और ईमानदारी ही है, जिसकी वजह से वे अन्य टैंलेंटेड लोगों को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग देते रहे हैं.
इसकी ताजा मिसाल फिल्म 'शॉर्ट्स' है. अनुराग कश्यप और 'तुमभी' निर्मित फिल्म 'शॉर्ट्स' में नवाजुद्दीन अहम रोल कर रहे हैं. शॉर्ट्स में पांच अलग-अलग कहानियों को पांच अलग-अलग डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है, नवाजुद्दीन इसमें महफूज़ नाम की फिल्म में मेन-लीड कर रहे हैं.
हालांकि इस फिल्म के साथ बड़ी ही दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है. डायरेक्टर रोहित पांडे ने बनारस में रिक्शे से नवाजुद्दीन का पीछा किया था क्योंकि वे उन्हें अपनी स्टोरी सुनाना चाहते थे. नवाजुद्दीन ने उनकी इस कोशिश का पूरा सम्मान किया. रोहित की स्टोरी सुनी और वे रोहित के कॉन्फिडेंस के कायल हो गए और फिल्म करने के लिए राजी हो गए.
इस घटना के बारे में जब नवाजुद्दीन से पूछा गया तो उनका कहना था कि इंडस्ट्री में हर किसी को उसका टैलेंट दिखाने का मौका मिलना चाहिए. जो भी हो लेकिन यह तो मानना पड़ेगा कि नवाजुद्दीन की सोच काबिले-तारीफ है.