scorecardresearch
 

फि‍ल्‍म 'HNY' के प्रमोशन में फिर घायल हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान को चोट लग गई है. दिवाली पर रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान यह चोट लगी.

Advertisement
X
Actor ShahRukh khan
Actor ShahRukh khan

शाहरुख खान को चोट लग गई है. दिवाली पर रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान यह चोट लगी.शूटिंग के दौरान शाहरुख को लगी चोट, अस्‍पताल में भर्ती

Advertisement

चोट शाहरुख के घुटने में लगी है. इसके चलते वह दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लड़खड़ाते हुए पहुंचे.

जनवरी में फिल्म की शूटिंग के दौरान भी शाहरुख चोटिल हो गए थे. दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह पहले से ही मौजूद थे. साथ में थीं फिल्म की डायरेक्टर फरहा खान. सबसे पहले अभिषेक बच्चन ने शाहरुख के देर से आने की वजह बताई. वह बोले, पिछली रात शाहरुख के घुटने में चोट लग गई है. अभी उनकी फिजियोथैरपी चल रही है. वह देर से आएंगे और तब तक हम लोग आपका मनोरंजन करेंगे.हैप्‍पी न्‍यू ईयर की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान चोटिल, अस्‍पताल में भर्ती

शाहरुख ने आने के बाद कहा, छोटी सी चोट है और मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा. फराह खान की शाहरुख के साथ यह तीसरी फिल्म है. इन दोनों की पहली फिल्म थी 'मैं हूं ना' . दूसरी फिल्म ' ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने डेब्यू किया था.शाहरुख खान की जान को खतरा, बढ़ाई गई मन्नत की सुरक्षा

Advertisement
Advertisement