scorecardresearch
 

ऐसे शूट होता है किंगफिशर कैलेंडर, माल्या ने ट्वीट किया VIDEO

हर साल किंगफिशर कैलेंडर काफी चर्चा में रहता है. साल 2018 में भी ऐसा ही कुछ ही कुछ हुआ है. इस कैलेंडर के मेकिंग वीडियो को विजय माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है...

Advertisement
X
विजय माल्या और कैलेंडर गर्ल इशि‍का शर्मा
विजय माल्या और कैलेंडर गर्ल इशि‍का शर्मा

Advertisement

हर साल किंगफिशर कैलेंडर काफी चर्चा में रहता है. साल 2018 में भी ऐसा ही कुछ ही कुछ हुआ है. किंगफिशर के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में मॉडल्स की फोटोज को पोस्ट किया गया है. कैलेंडर शूट फेमस फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने किया है. इस शूट में कैलेंडर गर्ल इशि‍का शर्मा ब्लैक बिकिनी में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं.

इस कैलेंडर के मेकिंग वीडियो को विजय माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

कोर्सिका के हसीन मौसम और बीच के किनारे मॉडल्स का ये बेहतरीन अंदाज काबिले तारीफ है. इशि‍का शर्मा के अलावा इस शूट में प्रियंका मूडले, प्रियंका करुणाकर और मिताली रैनौरे भी नजर आ रही हैं.

स्वामी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- 'माल्या पर मेहरबान है सीबीआई'

Advertisement

साउथ अफ्रीका के केप टाउन में पली बढ़ी मॉडल प्रियंका मूडले फिलहाल भारत से बाहर अपना करियर बना रही हैं. प्रियंका कई बार अनामिका खन्ना, मनीष मल्होत्रा, रैबका दीवान जैसे मशहूर डिजाइनर्स के शोज में नजर आ चुकी हैं. वहीं मुंबई की प्रियंका करुणाकरन मॉडलिंग के साथ ही साथ एक्ट‍िंग भी करती हैं. प्रियंका 'बिष्ट प्लीज' वेब सीरीज में परनिका के रोल में दिख चुकी हैं.

मराठी मुगली मिताली रैनौरे की परवरिश बंगलुरू में हुई है. मिताली कई फैशन शोज में नजर आ चुकी हैं. मिताली लंदन, फ्लोरिडा, दुबई, सिंगापुर में होने वाले फैशन शोज का जाना माना चेहरा हैं. इस साल का शूट फेमस फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने फोटोग्राफ किया है.

Advertisement
Advertisement