बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर ने अपने करियर की शुरुआत चंडीगढ़ में थिएटर शोज से की. यहां पर अपनी कला और टैलेंट को निखारने के बाद वह मुंबई आ गईं और यहां काम की तलाश में लग गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किरण एक हुनरमंद अभिनेत्री होने के साथ एक कामयाब बैडमिंटन खिलाड़ी भी रही हैं. किरण ने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल बैडमिंटन खेला है.
PHOTO: जब शाहरुख-गुलशन ने की थी आमिर खान को kiss करने की कोशिश, फोटो Viral
काम की तलाश में वह मुंबई आईं और यहां आने के बाद उन्होंने बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी कर ली, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और उनका तलाक हो गया. उधर अनुपम खेर की शादी भी लंबी नहीं चली थी. एक सफर में जब अनुपम और किरण साथ थे तब अनुपम ने किरण के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और कुछ वक्त बाद दोनों ने शादी कर ली. किरण और अनुपम का बैकग्राउंड अलग रहा है लेकिन फिर भी यह शादी कामयाब रही.
किरण का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब में हुआ था. किरण खेर ने चंडीगढ़ से अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी. किरण के पहले पति गौतम बेरी मुंबई के एक अमीर बिजनेसमैन थे. दोनों का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम सिकंदर खेर रखा.