scorecardresearch
 

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएगी ये एक्ट्रेस

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की हिंदी रीमेक में काम करने के लिए लिया किया गया है. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म में वह पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
कीर्ति कुल्हारी
कीर्ति कुल्हारी

Advertisement

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक में काम करने के लिए लिया किया गया है. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म में वह पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

कीर्ति ने कहा, "रिभु द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करना बेहतरीन एहसास है और वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के बाद मैं उनके साथ दूसरी फिल्म में काम कर रही हूं. हमारे बीच अच्छे ताल्लुकात हैं. इस फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति 15 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होंगी, जिस दिन उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हो रही हैं. कीर्त‍ि का लंदन शेड्यूल एक महीने का होगा.

View this post on Instagram

So. We’ve started shooting for #GirlOnTheTrain in London. Its my MOST difficult role to date; I feel like I’m in a hostel, with no time (or headspace) for social media or chilling or doing anything else. Its a new experience for me - being cut off from everything and everyone else... Will share the first look soon. This picture was the only “timepass” I’ve done on set so far 🤣🤣

Advertisement

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

आर्मी 🦠

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

फिल्म में अपने किरदार के बारे में परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मुझे लगता है कि दर्शकों ने मुझे कभी भी इस तरह के किरदार में नहीं देखा होगा. यह किरदार मेरे व्यक्तित्व के बिल्कुल विपरीत है. एक कलाकार होने के नाते कुछ नया करने को लेकर मैं काफी खुश हूं."

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की कहानी पाउला हॉकिन्स लिखित इसी नाम के उपन्यास की कहानी पर आधारित है. फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताई जा रही है. इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा, जबकि निर्देशन की कमान रीभू दासगुप्ता के हाथ में होगी.  

Advertisement
Advertisement