कौन बनेगा करोड़पति में शुक्रवार को गुजरात के किरीट रासडिया ने अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने बहुत जल्द चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था.
किरीट से अमिताभ ने अगला सवाल 3.20 लाख रुपए के लिए पूछा था. लेकिन वे इसका सही जवाब नहीं दे पाए. उनसे पूछा गया था कि इंग्लैंड टेस्ट में 2018 में लंच से पहले किस बैट्समैन ने शतक लगाया. सही जवाब शिखर धवन था, लेकिन किरीट केएल राहुल जवाब देकर 3.20 लाख रुपए जीतने से चूक गए. वे सिर्फ 10 हजार रुपए जीत सके.
इसके बाद कर्मवीर एपिसोड के तहत हॉट सीट पर बैठे पद्मश्री डॉक्टर प्रकाश आम्टे और उनकी पत्नी डॉक्टर मंदाकिनी आम्टे. वे 45 सालों से आदिवासियों के जीवन में निस्वार्थ प्रकाश ला रहे हैं. डॉक्टर प्रकाश आम्टे बाबा आम्टे के बेटे हैं, जिन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए कई काम किए और उनके लिए आनंदवन की स्थापना भी की थी. डॉ. 1973 से डॉ. प्रकाश महाराष्ट्र में सक्रिय सोशल एक्टिविस्ट हैं. उनके काम की सराहना करते हुए 2002 में प्रकाश आम्टे को पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया था.
डॉक्टर प्रकाश आम्टे पर फिल्म भी बनाई गई है, जिसका नाम है Dr Prakash Baba Amte : The Real Hero. इस फिल्म में नाना पाटेकर ने लीड रोल निभाया था. फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी.