बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ एक्टर अपने मिजाज के लिए जाने जाते रहे हैं. जैसे राजकुमार, नाना पाटेकर और सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वे गुस्सैल स्वभाव के रहे हैं. राज कपूर को जिंदा दिल, अशोक कुमार को कभी ना गुस्सा करने वाला, आमिर खान, अमिताभ बच्चन को काम के प्रति सीरियस, अनिल कपूर को कूल और अजय देवगन, अक्षय कुमार को शरारती एक्टर माना जाता रहा है. अगर ये प्रश्न किया जाए कि इंडस्ट्री में सबसे चुलबुला और शरारती एक्टर कौन रहा है. तो वो नाम है किशोर कुमार.
फिल्मों में अपनी कॉमेडी से तो किशोर कुमार ने लोगों का खूब मन बहलाया. साथ ही अपने गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मगर जैसी कॉमेडी वे फिल्मों में किया करते थे उससे ज्यादा कॉमिक तो वे असल जिंदगी में थे. एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब किशोर कुमार को पागल तक कहा जाने लगा था. उनकी हरकतें ही कुछ ऐसी थीं कि सभी हैरान रह जाते थे. ऐसे ही दो किस्से किशोर कुमार के बहुत चर्चित हैं.
दरअसल किशोर कुमार खाली समय में अकेले वक्त बिताना पसंद करते थे और इस दौरान जब वे अपने घर में रहते तो किसी से मिलना पसंद नहीं करते थे. इससे बचने के लिए उन्होंने अपने घर के बाहर एक साइन लगा दिया था. साइन में लिखा था- ''बीअवेयर ऑफ किशोर.'' यानी किशोर से सावधान रहें. ठीक उसी संदर्भ में जैसा किसी डॉगी के लिए लिखा जाता है.
एक दफा वहां पर फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एचएस रावैल आए. वे वहां किशोर को उनके काम की पेमेंट देने के लिए आए थे. किशोर कुमार ने पेमेंट ले ली. इसके बाद जब उन्होंने किशोर से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया तो किशोर ने रावैल साहब का हाथ अपने मुंह के अंदर डाल लिया. जब रावैल साहब ने किशोर से पूछा कि वे ये क्या कर रहे हैं तो किशोर का जवाब था- ''आपने बाहर बोर्ड नहीं देखा.''
लॉकडाउन के बीच भूमि पेडनेकर ने घर पर ही उगाईं सब्जियां, फोटो देख रह जाएंगे हैरान
लॉकडाउन: अपनी सेहत का कैसे ध्यान रख रहीं कंगना रनौत, देखें ये वायरल फोटो
किशोर कुमार से जुड़ा ऐसा ही एक फनी किस्सा और है. किशोर कुमार पेमेंट को लेकर कभी भी कोई समझौता नहीं करते थे. उनका साफ फंडा था- ''नो पे, नो वर्क''. एक दफा फिल्म के सेट पर किशोर आधे मेकअप के साथ आ गए. लोग उन्हें देखकर दंग रह गए. दरअसल उन्हें पता चला था कि अभी फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें आधी पेमेंट ही दी है. इसलिए वे आधे मेकअप में आए थे. जब डायरेक्टर ने किशोर से पूछा को किशोर ने कहा- ''आधा पैसा तो आधा मेकअप.''
पेड़ों से करते थे बात, रखे थे नाम
किशोर कुमार के ऐसे कई सारे किस्से प्रचलित हैं. एक दफा उनका इंटरव्यू लेने एक लेडी आए. तो किशोर कुमार ने उसे अपने घर के पेड़ों से मिलाया. उन्होंने अपने घर पर लगे पेड़ों के अलग-अलग नाम रखे हुए थे और वे पेड़ों से बातें किया करते थे. किशोर कुमार का निजी जीवन रहस्यमई था. कहा जाता है कि वे कभी-कभी बेहद अकेले और उदास हो जाते थे. वे अकेले जाकर कब्रिस्तान में बैठा करते थे.