सलमान खान इस वैलेंटाइन डे पर एक अनजान लड़की के साथ नजर आए. इंटरनेट पर जारी हुई तस्वीरों में सलमान के साथ मौजूद मिस्ट्री गर्ल ने काले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी.
तस्वीर में सलमान इस मिस्ट्री गर्ल को गुलाब देते नजर आ रहे हैं और दूसरी
तस्वीर में यही लड़की सलमान को किस कर रही है. सलमान भी इन पलों को एंजॉय करते नजर आए. बाद में मालूम पड़ा की यह मिस्ट्री
गर्ल सलमान की फैन निकली जो 'बजरंगी भाईजान' के सैट पर सलमान से मिलने पहुंची थी.