पाकिस्तानी मॉडल-अभिनेत्री हुमैमा मलिक को किसिंग सीन से तो परहेज नहीं है, लेकिन स्क्रीन पर बिकिनी पहनने से खासा एतराज है. हुमैमा जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'राजा नटवरलाल' में नजर आएंगी. बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है जो 29 अगस्त को रिलीज होगी.
हुमैमा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं बिकिनी पहन सकूंगी. मुझे सचमुच ऐसा नहीं लगता.' यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बने इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख के किया है.
हुमैमा ने कहा, 'जब मैं अच्छी अभिनेत्री हूं, तो बिकिनी पहनने की क्या जरूरत है. मेरी फिल्म में जबर्दस्ती अश्लीलता नहीं डाली गई है. हर रूमानी सीन का औचित्य है और इन्हें संवेदनशील तरीके से फिल्माया गया है.'
हुमैमा का कहना है कि लोगों को किसिंग सीन के आधार पर उन्हें नहीं आंकना चाहिए. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है. उन्हें मुझ पर गर्व है.'